Mungeli News: 5 साल से चल रहा था गुप्त धर्मांतरण! प्रार्थना सभा के दौरान हुआ बड़ा खुलासा, पादरी हिरासत में

Mungeli News: 5 साल से चल रहा था गुप्त धर्मांतरण! प्रार्थना सभा के दौरान हुआ बड़ा खुलासा, पादरी हिरासत में

  • Reported By: Saurabh Dubey

    ,
  •  
  • Publish Date - August 24, 2025 / 10:35 PM IST,
    Updated On - August 24, 2025 / 10:35 PM IST

Mungeli News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप,
  • बजरंग दल और VHP ने किया हंगामा
  • पुलिस ने पादरी को लिया हिरासत में

मुंगेली : Mungeli News:  जिले में तेजी से बढ़ रहे धर्मांतरण के मामले ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। आज नगर पंचायत पथरिया में धर्मांतरण का एक मामला सामने आया है। नगर के वार्ड क्रमांक एक यदुनंदन नगर में एक घर में पिछले पाँच वर्षों से प्रार्थना सभा के ज़रिये धर्मांतरण कराए जाने की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्य आज दोपहर में मौके पर पहुँचकर जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे।

Read More : डांस क्लास की आड़ में दरिंदगी! संचालक ने नाबालिग से दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, आरोपी शिवा गिरफ्तार

Mungeli News:  मिली जानकारी के मुताबिक नगर के अलग-अलग मोहल्लों में किराए के मकान लेकर, फिर वार्ड क्रमांक एक यदुनंदन नगर में कॉलोनी के पास स्थित पादरी सत्यम पास्टर के मकान में प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों के अलावा नगर के युवा भी भारी संख्या में मौके पर पहुँचे और जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। इस मामले की जानकारी मिलते ही इंटेलिजेंस ब्यूरो के साथ थाना पथरिया का स्टाफ भी मौके पर दल-बल के साथ पहुँचा जिसके बाद पादरी को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया।

Read More : नहीं रहे राम मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी, अयोध्या राज परिवार के उत्तराधिकारी विमलेंद्र मोहन मिश्र का निधन

Mungeli News:  बजरंग दल के नेताओं का कहना है कि एक समुदाय के लोग गरीब हिंदू परिवारों तक पहुँचकर उन्हें लालच देकर लगातार उनका धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। जिस समय पुलिस और विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के लोग उक्त मकान में पहुँचे वहाँ लगभग पचास से साठ लोग उपस्थित थे जहाँ प्रार्थना और भोजन चल रहा था। जब पुलिस प्रशासन के लोगों ने वहाँ मौजूद लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे वहाँ बीमारी ठीक कराने के उद्देश्य से आए हैं। इसके बाद पुलिस ने पादरी को पूछताछ के लिए थाने ले लिया।

"मुंगेली धर्मांतरण मामला" क्या है?

"मुंगेली धर्मांतरण मामला" एक प्रार्थना सभा के दौरान कथित रूप से चल रहे धर्म परिवर्तन से जुड़ा है, जहाँ पथरिया के एक मकान में पिछले 5 वर्षों से ऐसी गतिविधियाँ चलने की सूचना मिली थी।

"पादरी सत्यम" को पुलिस क्यों ले गई?

"पादरी सत्यम" को पुलिस पूछताछ के लिए इसलिए ले गई क्योंकि उनके मकान में प्रार्थना सभा के नाम पर कथित रूप से धर्मांतरण किए जाने की शिकायत मिली थी।

"विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल" की भूमिका क्या रही?

"विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल" ने मौके पर पहुँचकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया और प्रशासन से धर्मांतरण के खिलाफ कार्रवाई की माँग की।

"प्रार्थना सभा में आए लोग" कौन थे और क्या कह रहे थे?

"प्रार्थना सभा में आए लोग" स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं, जिन्होंने पुलिस को बताया कि वे वहाँ बीमारी ठीक कराने के उद्देश्य से आए थे, धर्म परिवर्तन की मंशा नहीं थी।

"पथरिया थाना पुलिस" ने क्या कार्रवाई की है?

"पथरिया थाना पुलिस" ने मौके पर पहुँचकर पादरी को थाने बुलाया, लोगों से पूछताछ की और मामले की जाँच शुरू की है। मामले में अभी विस्तृत जाँच जारी है।