Publish Date - January 30, 2025 / 07:13 PM IST,
Updated On - January 30, 2025 / 07:30 PM IST
Bilaspsur Patwari Demand Bribe Case || Image- IBC24 News File
HIGHLIGHTS
मुंगेली में रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
सहयोगी को भी लिया गया हिरासत में
4 लाख में तय हुआ था रिश्वत का सौदा
Mungeli Patwari Demand Bribe Case : बिलासपुर: मुंगेली जिले में एसीबी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिसमें पटवारी और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया। मामला एक भूमि सीमांकन से जुड़ा हुआ था, जहां आरोपी पटवारी ने जमीन के सीमांकन के बदले रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने अपनी 26 एकड़ ज़मीन के सीमांकन के लिए आवेदन किया था। पटवारी सुशील जायसवाल ने इसे मंजूर करने के लिए 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।
हालांकि, बाद में दोनों पक्षों के बीच सौदा 4 लाख रुपये में तय हुआ। इस शिकायतकर्ता ने एसीबी को रिश्वत की मांग के बारे में जानकारी दी थी, जिसके बाद एसीबी ने आरोपी पटवारी के खिलाफ जाल बिछाया। जब पटवारी पहली किश्त के तौर पर एक लाख रुपये ले रहा था, तब उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके साथ आरोपी का सहयोगी भी एसीबी के हाथों पकड़ा गया।
Mungeli Patwari Demand Bribe Case : बहरहाल आरोपी पटवारी सुशील जायसवाल और उसके सहयोगी गुलाबदास मानिकपुरी के खिलाफ धारा 7 एवं 12 पीसीएक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।