Raipur News | Photo Credit: IBC24
रायपुर: Raipur News राजधानी रायपुर में तोमर बंधुओं की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। रायपुर नगर निगम ने एक बार फिर हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर नोटिस जारी किया है। इस बार नगर निगम ने उनके घर में बने भूतल (ग्राउंड फ्लोर) और बाकी भवन निर्माण से जुड़े दस्तावेजों को लेकर नोटिस जारी किया है और चार दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है।
Raipur News आपको बता दें कि इससे पहले भी नगर निगम ने एक नोटिस जारी किया था। जिसमें दस्तावेज जमा करने को कहा गया था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद नगर निगम ने एक बार फिर दूसरा नोटिस जारी किया है, जिसके लिए निगम ने चार दिनों का समय दिया है। साथ ही नगर निगम ने चेतावनी दी है कि अगर इस बार भी जवाब नहीं मिला, तो कार्रवाई की जिम्मेदारी भवन स्वामी की होगी।
आपको बता दें कि 3 जून को पुलिस ने तोमर ब्रदर्स के भाठागांव के घर पर छापेमारी की थी। 12 घंटे की जांच के बाद पुलिस ने 35.10 लाख कैश, 734 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी, 125 ग्राम चांदी के जेवर, बीएमडब्ल्यू, थार और ब्रेजा जब्त की थी। इसके अलावा, 120 से ज्यादा इकरारनामे के दस्तावेज, 70 से ज्यादा ब्लैंक चेक और 17 रजिस्ट्री के दस्तावेज मिले थे। जिसके बाद से रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर फरार चल रहे हैं। पुलिस भी इनकी तलाश में जुटी हुई है।