Mukhyamantri Nagarotthan Yojana: अब तेजी से होगा नगर निगमों का विकास, साय सरकार लाएगी ये नई योजना, वित्त मंत्री चौधरी ने सदन में किया ऐलान

अब तेजी से होगा नगर निगमों का विकास, साय सरकार लाएगी ये नई योजना, Municipal corporations will develop rapidly through Mukhyamantri Nagarotthan Yojana

  •  
  • Publish Date - March 3, 2025 / 01:18 PM IST,
    Updated On - March 3, 2025 / 01:27 PM IST

रायपुरः Mukhyamantri Nagarotthan Yojana छत्तीसगढ़ की साय सरकार का आज दूसरा बजट विधानसभा में पेश हुआ। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने यह बजट पेश किया। सबसे खास बात यह है कि इस बार के बजट को वित्त मंत्री ने खुद अपने हाथों से लिखा है। इस बार का बजट ‘GATI’ थीम पर बजट पेश कर रहे हैं। गति मतलब G का अर्थ गुड गवर्नेंस, A अर्थ एक्सलेरेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, T का अर्थ टेक्नोलॉजी और I का मतलब इंडस्ट्रियल ग्रोथ से है। इसके पहले GYAN थीम पर बजट पेश हुआ था।

Read More : What is GATI: GYAN के बाद अब GATI.. इसी थीम पर है इस बार का बजट, वित्त मंत्री चौधरी ने खुद बताया क्या है ये 

Mukhyamantri Nagarotthan Yojana अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री चौधरी ने कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नगर निगम क्षेत्रों के विकास के लिए नई योजना मुख्यमंत्री नगरोंत्थान योजना शुरू की जाएगी। इसके लिए बजट में 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही महानदी से इंद्रावती और केवाई नदी से हसदेव नदी को जोड़ने के सर्वे होगा। उन्होंने कहा कि स्टेट कैपिटल रीजन के एक नया कार्यालय बनाया जाएगा। इसके डीपीआर के लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है। रायपुर से दुर्ग के लिए मेट्रो सेवा पर काम शुरू होगा। इसके सर्वे के लिए बजट में राशि का प्रावधान किया गया है।

Read More : Chhattisgarh Medical College: हस्तलिखित बजट पेश कर रहे वित्त मंत्री ओपी चौधरी, बताया – छत्तीसगढ़ में मेडिकल कॉलेज की संख्या 14 हुई 

कुछ इस तरह हुई बजट भाषण की शुरुआत

अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि कोई जो पूछे शौर्य का पर्याय तो तुम गुंडाधुर की तलवार लिख देना। कोई पूछे समानता का पर्याय तो तुम गुरु घासीदास महान लिख देना। कोई जो पूछे राम-राम का पर्याय तो छत्तीसगढ़ी में जय जोहर लिख देना। अगर कोई जो पूछे चारों धाम का पर्याय तो तुम मेरे छत्तीसगढ़ का नाम लिख देना।