Narayanpur Assembly Election 2023
Narayanpur Assembly Election 2023 : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पहले चरण की वोटिंग के लिए अब काफी का समय बचा हुआ है। आज पीएम मोदी से लेकर योगी आदित्यनाथ तक राज्य में दौरे पर रहे। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल सत्ता बनाने के लिए जोरशोर से तैयारियों में जुटे हुए है। ऐसे में IBC24 आपकों चुनावी रण से जुड़ी पल पल की अपडेट करा रहा है। इतना ही नहीं IBC24 चुनाव से संबंधित कार्यक्रम चलाकर जनता को प्रत्याशियों के जुड़ी जानकारियां दे रहा है।
Narayanpur Assembly Election 2023 : इसी बीच IBC24 का एक और कार्यक्रम ‘किसमें कितना है दम’ के जरिए प्रत्याशियों और पार्टियों से जुड़ी तमाम जानकारियां दे रहा है। इस कार्यक्रम के जरिए प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के बारे में बताया जाएगा। आज इस कार्यक्रम में नारायणपुर विधानसभा को लिया गया है जिसमें इस सीट से जुड़े तमाम समीकरण बताए जाएंगे।
Narayanpur Assembly Election 2023 : आज हम बात कर हरे हैं छग की नारायणपुर सीट की। इस सीट पर बीजेपी कांग्रेस में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। बीजेपी ने केदार कश्यप को तो कांग्रेस ने चंदन कश्यप को मैदान में उतार दिया है। इस बार नारायणपुर में कश्यप वर्सेस कश्यप देखने को मिलेगा। नारायणपुर जिले में नारायणपुर एकमात्र विधानसभा है। यहां से भाजपा के केदार कश्यप दो बार विधायक रहे, जो साल 2008 और 2013 में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व विधानसभा में करते रहे।
Narayanpur Assembly Election 2023 : इन्हीं दो कार्यकालों में केदार प्रदेश के मंत्रिमंडल के सदस्य भी रहे। वहीं तीसरी बार चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के चंदन कश्यप साल 2013 में चुनाव हार चुके हैं और 2018 में वे विधायक चुने गए। बाकी की जानकारी के लिए देखें पूरा कार्यक्रम ‘किसमें कितना है दम’..