Narayanpur News
नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के बेड़मा गांव में रविवार सुबह शिकार के दौरान बड़ा हादसा हुआ। जंगली सूअर का शिकार कर रहे एक युवक को गोली लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया इसके बाद नारायणपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने FIR दर्ज कर दी है और शिकार में इस्तेमाल की गई भरमार बंदूक जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Narayanpur News मिली जानकारी के अनुसार बेड़मा निवासी चैतराम सलाम अपने चार साथियों के साथ गांव से लगभग तीन किलोमीटर दूर धान के खेत की ओर गया था। इसी दौरान अन्य ग्रामीण सुकदेर कोराम ने खेत में मौजूद जंगली सूअरों पर भरमार बंदूक से फायरिंग की लेकिन गोली सामने खड़े चैतराम सलाम को लग गई। गोली उसके दाएं हाथ और पेट के आर-पार चली गई जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
Narayanpur News घटना के तुरंत बाद घायल युवक को निजी वाहन से छोटेडोंगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे नारायणपुर जिला अस्पताल रेफर किया। डॉक्टरों के अनुसार युवक की किडनी में छर्रा फंसा हुआ है जिसे निकालने के लिए उसे बड़े अस्पताल में भर्ती कराना पड़ सकता है। अस्पताल के कर्मचारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने FIR दर्ज कर घटना में इस्तेमाल की गई भरमार बंदूक जब्त कर ली है और आगे की जांच जारी है। फिलहाल युवक का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।