Violent demonstration of Narayanpur CG tribal communities
Violent demonstration of Narayanpur CG tribal communities : नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के जिला नारायणपुर से एक बडी खबर सामने आ रही है। जहां आदिवासी समुदायों ने हजारों की संख्या में शहर में घुस चुके है। इतना ही नहीं आदिवासी समाज के लोग लाठी डंडों से लैस होकर पहुंचे है। पुलिस से झुमाझटकी भी हुई है। इस विवाद में एसपी को गंभीर चोटे आईं है। तो वहीं एसपी सदानंद कुमार लोगों को समझाने में जुटे हुए है।
Violent demonstration of Narayanpur CG tribal communities : विवाद को उग्र देख बस्तर आईजी सुन्दराज पी घटनास्थल में पहुंच चुके है। विवाद इतना उग्र हो गया है कि 4 IPS अफसरों ने नारायणपुर में मोर्चा संभाला है। तो वहीं सैकड़ों की तादात में पुलिस बल को रवाना किया गया है। एसपी और आईजी पूरी कोशिश कर रहे है कि मामला शांत हो। तो वहीं आदिवासी समुदाय के लोगों को आंदोलन लगातार उग्र होता जा रहा है।