National Jamboree controversy: जंबूरी विवाद के बीच रायपुर पहुंचे बृजमोहन अग्रवाल, बोले- मैंने पहले ही कहा था कि…कोर्ट जाऊंगा

National Jamboree controversy : बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मैंने पार्टी और सरकार के वरिष्ठ लोगों के नॉलेज में पहले ही लाया था कि अध्यक्ष पद पांच साल के लिए होता है

  •  
  • Publish Date - January 8, 2026 / 11:25 PM IST,
    Updated On - January 8, 2026 / 11:28 PM IST
HIGHLIGHTS
  • मुझे हटाये बिना अध्यक्ष की घोषणा सरकार ने की वो वैधानिक नहीं : सांसद बृजमोहन अग्रवाल
  • वैधानिक अध्यक्ष होने के नाते मैंने विसंगतियों को उठाया : सांसद बृजमोहन अग्रवाल
  • अध्यक्ष पद पांच साल के लिए होता है : सांसद बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर: National Jamboree controversy, सांसद बृजमोहन अग्रवाल दिल्ली से रायपुर पहुंच गए हैं। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जम्बूरी मामले में सांसद बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वैधानिक अध्यक्ष होने के नाते मैंने विसंगतियों को उठाया। हमारी परिषद ने जंबूरी स्थगित करने का निर्णय लिया था। मुझे हटाये बिना अध्यक्ष की जो घोषणा सरकार ने की है वो वैधानिक नहीं है।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मैंने पार्टी और सरकार के वरिष्ठ लोगों के नॉलेज में पहले ही लाया था कि अध्यक्ष पद पांच साल के लिए होता है (National Jamboree controversy Chhattisarh)और अगर मुझे हटाये बिना अध्यक्ष की नियुक्ति होगी तो कोर्ट जाऊंगा, और मैं कोर्ट गया हूं।

National Jamboree controversy, वहीं टीएस सिंहदेव के इस बयान पर कि ‘बृजमोहन अग्रवाल की स्थिति देखकर दुःख होता है’ पर बृजमोहन अग्रवाल ने इशारों-इशारों में बड़ा बयान देते हुए कहा कि मेरी स्थिति पर किसी को दुखी और खुश होने की जरूरत नहीं है, मैं अपनी स्थिति को बनाना जानता हूं।

भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन का बयान

Raipur News: इसके पहले ही आज भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन भी रायपुर पहुंचे। (National Jamboree controversy Chhattisarh) राष्ट्रीय जंबूरी को लेकर कहा, कोई विवाद नहीं है, रेंजर रोवर्स की जंबूरी है, जो कि अपने आप में खास है। बेवजह का विवाद खड़ा किया गया है। सबको अपना पर्सनल इगो छोड़ कर आगे आना चाहिए, काम करना चाहिए। स्थानीय स्तर का विवाद है, राष्ट्रीय स्तर पर हमे कोई लेना देना नहीं है।

वहीं प्रदेश की संस्था का अध्यक्ष कौन होगा? इस पर बोले कि अध्यक्ष कौन होगा ये नियम से तय होता है, कई राज्यों में विवाद है, लेकिन उससे हमे कुछ नहीं लेना। आगे की स्थित सरकार देखेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई वित्तीय अनियमितता नहीं हुई है, हमारी सीएम से चर्चा हो गई है। वहीं बृजमोहन अग्रवाल के कोर्ट जाने के सवाल पर कहा कि कोर्ट अपना काम करेगा, जिसको जाना है जाए।

इन्हे भी पढ़ें: