Naxal Attack in Dantewada : इस ऑपरेशन के लिए निकले थे DRG के जवान, तभी गाड़ी पर नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, यहां देखें लाइव तस्वीरें

Naxal Attack in Dantewada : इस ऑपरेशन के लिए निकले थे DRG के जवान, Naxal Attack in Dantewada Update: DRG jawans had left for this operation

  •  
  • Publish Date - April 26, 2023 / 03:47 PM IST,
    Updated On - April 26, 2023 / 03:56 PM IST

Naxal Attack in Dantewada Update

दंतेवाड़ाः Naxal Attack in Dantewada Update छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों पर एक बार फिर बड़ा नक्सली हमला हुआ है। नक्सलियों ने डीआरजी (ज़िला रिजर्व गार्ड) के जवानों को ले जा रहे एक वाहन पर IED ब्लास्ट किया है। इस हमले में DRG के 10 जवान शहीद हो गए हैं। इनके अलावा इनकी गाड़ी के ड्राइवर की भी हमले में मौत हुई है।

Read More : Naxal Attack Dantewada : छत्तीसगढ़ में दो साल बाद सबसे बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में चली गई 11 जवानों की जान, यहां देखें Exclusive Photos 

Naxal Attack in Dantewada Update राज्य पुलिस की तरफ से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, ’26 अप्रैल को दंतेवाड़ा जिला के अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत माओवादी कैडर की मौजूदगी की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था, जो अभियान के बाद वापस लौट रहे थे, इसी दौरान माओवादियों द्वारा अरनपुर मार्ग पर आईईड़ी विस्फोट किया गया, जिससे अभियान में शामिल 10 डीआरजी जवान और 1 ड्राइवर शहीद हुए हैं।’

Read More : Chhattisgarh Naxal attack News Update : दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, ब्लास्ट में 11 जवानों के शहीद

इस घटना में अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि जवानों की शहादत बेकार नहीं नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा, नक्सलियों के खिलाफ जंग अंतिम दौर में है, उनकी किसी भी करतूत को बख्शा नहीं जाएगा।