Naxalite Jan Mishiliya member surrendered: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सली ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। नक्सली नें पुलिस के समक्ष सरेंडर किया। यह नक्सली सेंड्रा जन मिलिशिया सदस्य रहा है। इस नक्सली को प्रोत्साहन स्वरुप 25 हजार रुपए दिया गया।
Read more: आपके घर में ही मौजूद है कोलेस्ट्रॉल की दवा, इन बीजों से दूर करें हार्ट अटैक का खतरा
Naxalite Jan Mishiliya member surrendered: आपको बता दें कि इन नक्सलियों ने कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं। बीजापुर पुलिस के पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर एक जनमिलिशिया कमांडर ने सरेंडर किया है। अधिकारियों ने बताया कि जन मिलिशिया कमांडर के आत्म समर्पण में सीआरपीएफ डीआईजी के अधीन रेंज फील्ड टीम का विशेष प्रयास रहा है।