CG Naxal News: इस जिले में नक्सलियों ने की सड़क ठेकदार की हत्या! बंधक बनाकर दिया वारदात को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की एक बार फिर कायाराना करतूत! Naxalites held a road construction contractor hostage in Bijapur
CG Naxal News. Image Source- IBC24
बीजापुरः CG Naxal News: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे के दावों के बीच नक्सली छिटपुट घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच अब बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार इम्तियाज़ अली को बंधक बना लिया है।
CG Naxal News: बताया जा रहा है कि ठेकेदार पर नक्सलियों ने बेरहमी से मारपीट की। घटना के दौरान ठेकेदार का एक सहयोगी किसी तरह मौके से जान बचाकर भागने में सफल रहा और इरापल्ली के मेटागुड़म कैंप पहुंचकर पूरी घटनाक्रम की जानकारी सुरक्षा बलों को दी। एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सूचना मिली है और पूरे प्रकरण की तस्दीक की जा रही है।
हत्या की आशंका
CG Naxal News: उधर, सूत्रों के अनुसार आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने ठेकेदार की हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया है। पुलिस व सुरक्षा बल सतर्क हो गए हैं और घटना स्थल की खोजबीन की जा रही है। इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

Facebook



