नक्सलियों ने सरपंच को उतारा मौत के घाट, 1 JCB मशीन को किया आग के हवाले, दहशत में ग्रामीण

सड़क निर्माण के विरोध में सरंपच की हत्या कर दी। वहीं निर्माण में लगे 1 जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया।

नक्सलियों ने सरपंच को उतारा मौत के घाट, 1 JCB मशीन को किया आग के हवाले, दहशत में ग्रामीण
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: November 27, 2021 10:33 am IST

Naxalites killed sarpanch Narayanpur

नारायणपुर। नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर में नक्सलियों ने एक और खूनी वारदात को अंजाम दिया है। सड़क निर्माण के विरोध में सरंपच की हत्या कर दी। वहीं निर्माण में लगे 1 जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें: बिसाहूलाल… बयान, बवाल! मंत्री बिसाहूलाल के बयान के बाद प्रदेश में चढ़ा सियासी पारा

 ⁠

कुकराझोर थाना क्षेत्र का यह मामला है। बताया जा रहा है कि हथियारबंद नक्सलियों ने ग्राम पंचायत करमरी के सरपंच बिजु सलाम की बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद PMGY के तहत चल रहे सड़क निर्माण को प्रभावित​ करने 1 1 जेसीबी मशीन को जला दिया।

यह भी पढ़ें:  मातम में बदली शादी की खुशियां, दावत के दौरान फटा कॉफी मशीन, एक की मौत

वहीं सड़क निर्माण काम बंद करने की सख्त चेतावनी दी। नक्सली घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सरपंच का शव बरामद किया है।


लेखक के बारे में