CG Bijapur Naxal News: नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल, पूर्व विधायक के छोटे ससुर को उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत का माहौल

CG Bijapur Naxal News: नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल, पूर्व विधायक के छोटे ससुर को उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत का माहौल

  •  
  • Publish Date - March 4, 2025 / 07:55 AM IST,
    Updated On - March 4, 2025 / 07:55 AM IST

Latest News Today and Live Updates 21 March 2025 | Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • चिंतागुफा में नक्सलियों ने एक बुजुर्ग की हत्या की।
  • मृतक पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के छोटे ससुर थे।
  • हत्या के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल, सुरक्षाबल ने जांच तेज की।

सुकमा: CG Bijapur Naxal News बस्तर में माओवाद को खत्म करने के लिए जवान लगातार जंगलों में घूम रहे हैं और लगातार सफलता भी मिल रहा है। वहीं माओवादी लगातार मिल रहे नुकसान से बौखलाए हुए हैं और हमेशा ये रणनीति बनाने की फिराक में रहते हैं कि जवानों को कैसे नुकसान पहुंचाया जाए।

Read More: Chhattisgarh Ki Baat: ‘GATI’ वाले बजट से होगी प्रदेश की प्रगति!.. कांग्रेस ने बताई ‘दुर्गति’, बजट पर क्या है सियासतदानों की राय, देखें

CG Bijapur Naxal News वहीं कुछ जगहों पर नक्सली ग्रामीणों को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहते हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि माओवादियों ने बीती रात वारदात को अंजाम दिया है।

Read More: Face to Face Madhya Pradesh: लाडली की गुहार.. इज्जत तार-तार और कितनी बार? मध्यप्रदेश में रेप और क्राइम से उठने लगे गंभीर सवाल

मिली जानकारी के अनुसार, घटना चिंतागुफा थाना क्षेत्र के ग्राम पेंटापाड़ की है। मृतक बुजुर्ग पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के छोटे ससुर थे। हालांकि नक्सलियों ने किस वजह से वारदात को अंजाम दिया है, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। इधर हत्या के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Read More: Government Employees Strike News : सरकारी कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, आज मंत्रालय के बाहर हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का करेंगे पाठ, जानें क्या है इनकी मांगें

मृतक की पहचान 65 साल के कलमू हिड़मा के रूप में की गई है, जो पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के छोटे ससुर थे। पुलिस के मुताबिक, हिड़मा थाना चिंतागुफा क्षेत्र के ग्राम पेंटापाड़ में रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे।

 

नक्सलियों ने क्यों हत्या की?

हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। हालांकि, यह माना जा रहा है कि नक्सलियों ने यह वारदात अपनी रणनीतियों के तहत की है।

चिंतागुफा क्षेत्र में क्या स्थिति है?

चिंतागुफा क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबल की कार्रवाई जारी है, लेकिन हाल ही में हुई हत्या से पूरे गांव में दहशत फैल गई है।

पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के ससुर की हत्या क्यों हुई?

पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के छोटे ससुर की हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह नक्सलियों की हिंसा का हिस्सा हो सकता है।