Bijapur Naxal News: नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल

  •  
  • Publish Date - June 22, 2025 / 10:15 AM IST,
    Updated On - June 22, 2025 / 10:18 AM IST

Bijapur Naxal News| Photo Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या।
  • पामेड़ इलाके के सेंड्राबोर और एमपुर गांव का है मामला।
  • इलाके में दहशत का माहौल।

बीजापुर: Bijapur Naxal News: सुरक्षबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। जवान नक्सलियों की मांद में घुसकर उनका खात्मा कर रहे हैं। सुरक्षाबलों द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से नक्सली बौखला गए हैं। नक्सली अब ग्रामीणों को अपना निशाना बना रहे हैं। बीजापुर में भी नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया है।

यह भी पढ़ें: हीरो के ऑडिशन में रहे फेल तो बन गए विलेन.. आज है दुनिया के सबसे मशहूर ‘खलनायक’ अमरीश पुरी की जन्म जयन्ती

नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या

Bijapur Naxal News:  मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला पामेड़ इलाके के सेंड्राबोर और एमपुर गांव का है। यहां नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद नक्सलियों ने दोनों ग्रामीणों के शव को सड़क किनारे फेंक दिया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है।