Jio Recharge Plan: Jio का सबसे सस्ता प्लान! 195 रुपये में 3 महीने की इंटरनेट और कॉलिंग की ढेर सारी मस्ती

अगर आप Reliance Jio की सिम इस्तेमाल करते हैं, तो 195 रुपये वाला 90 दिन का सस्ता प्लान आपके लिए है। इसमें कॉलिंग और डेटा दोनों शामिल हैं। यह प्लान एयरटेल के समान मूल्य वाले 90 दिन के प्लान को कड़ी टक्कर देता है।

  •  
  • Publish Date - December 24, 2025 / 12:27 PM IST,
    Updated On - December 24, 2025 / 12:41 PM IST

(Jio Recharge Plan / Image Credit: Jio)

HIGHLIGHTS
  • Jio का 195 रुपए प्लान 90 दिन के लिए वैध।
  • 15 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है।
  • Jio Hotstar का 90 दिन का एक्सेस included।

Jio Recharge Plan: यदि आप Reliance Jio की प्रीपेड सिम का उपयोग करते हैं, तो आपके लिए कंपनी का 90 दिन वाला सस्ता प्लान जानना बहुत जरूरी है। इस प्लान की कीमत सिर्फ 195 रुपये है और यह खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है जो OTT प्लेटफॉर्म्स पर मूवी और शोज देखना पसंद करते हैं।

Jio 195 रुपए प्लान के लाभ

Jio के 195 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को कुल 15GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। इस प्लान में कॉलिंग और SMS का लाभ शामिल नहीं है, लेकिन 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आप Jio Hotstar का मोबाइल और टीवी एक्सेस 90 दिन तक पा सकते हैं। डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 64kbps कर दी जाती है। इसे आप अपने प्राइमरी प्लान के साथ जोड़कर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Airtel 195 रुपए प्लान का तुलना

वहीं Airtel का 195 रुपए वाला प्रीपेड प्लान केवल 12 जीबी हाई-स्पीड डेटा देता है और इसकी वैलिडिटी केवल 30 दिन की है। इस प्लान में Jio की तुलना में कम दिनों के लिए OTT एक्सेस मिलता है। Airtel का प्लान 1 महीने के लिए Jio Hotstar का मोबाइल एक्सेस और AirTel Xstream Play के जरिए 20+ OTT ऐप्स का भी लाभ देता है।

कौन सा प्लान बेहतर है?

अगर आप लंबे समय तक OTT कंटेंट का मजा लेना चाहते हैं, तो Jio का 90 दिन वाला 195 रुपए प्लान बेहतर ऑप्शन साबित होता है। हालांकि Airtel भी कम वैलिडिटी के साथ कई ऐप्स का एक्सेस देता है, लेकिन Jio की लंबी वैलिडिटी और डेटा अधिक होने के कारण यह OTT लवर्स के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।

इन्हें भी पढ़ें:

Jio 195 प्लान की वैलिडिटी कितनी है?

Jio का 195 रुपए वाला प्रीपेड प्लान 90 दिन की वैधता देता है।

इस प्लान में कॉलिंग और SMS शामिल हैं?

नहीं, इस प्लान में केवल डेटा और Jio Hotstar एक्सेस मिलता है, कॉलिंग और SMS शामिल नहीं हैं।

Jio 195 प्लान में कितना हाई-स्पीड डेटा मिलता है?

यूज़र्स को इस प्लान में कुल 15 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है।

Airtel का 195 रुपए वाला प्लान कितने दिनों के लिए वैध है?

Airtel का यह प्लान केवल 30 दिन की वैधता के साथ आता है।