New Nursing College in CG: प्रदेश में खुलेंगे 20 नए नर्सिंग कॉलेज, इन 6 जिलों को फिजियोथैरेपी महाविद्यालय की सौगात, बजट में वित्त मंत्री चौधरी ने किया ऐलान

इन 6 जिलों को फिजियोथैरेपी महाविद्यालय की सौगात, New Nursing College in CG: 20 new nursing colleges will open in Chhattisgarh

  •  
  • Publish Date - March 3, 2025 / 01:46 PM IST,
    Updated On - March 3, 2025 / 02:59 PM IST

New Nursing College in CG

रायपुरः New Nursing College in CG छत्तीसगढ़ की साय सरकार का आज दूसरा बजट विधानसभा में पेश हुआ। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने यह बजट पेश किया। सबसे खास बात यह है कि इस बार के बजट को वित्त मंत्री ने खुद अपने हाथों से लिखा है। इस बार का बजट ‘GATI’ थीम पर बजट पेश कर रहे हैं। गति मतलब G का अर्थ गुड गवर्नेंस, A अर्थ एक्सलेरेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, T का अर्थ टेक्नोलॉजी और I का मतलब इंडस्ट्रियल ग्रोथ से है। इसके पहले GYAN थीम पर बजट पेश हुआ था।

Read More : Chhattisgarh Budget 2025 LIVE : महतारी वंदन योजना के लिए 5500 करोड़ का प्रावधान- ओपी चौधरी

New Nursing College in CG अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री चौधरी ने कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नगर निगम क्षेत्रों के विकास के लिए नई योजना मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना शुरू की जाएगी। इसके लिए बजट में 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही महानदी से इंद्रावती और केवाई नदी से हसदेव नदी को जोड़ने के सर्वे होगा। उन्होंने कहा कि स्टेट कैपिटल रीजन के एक नया कार्यालय बनाया जाएगा। इसके डीपीआर के लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है। रायपुर से दुर्ग के लिए मेट्रो सेवा पर काम शुरू होगा। इसके सर्वे के लिए बजट में राशि का प्रावधान किया गया है। ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हवाई अड्डे के विकास के लिए 40 करोड़ रुपए का प्रावधान है, ताकि अधिकतम संख्या में उड़ानें संचालित की जा सकें।

Read More : Chhattisgarh Budget 2025 LIVE : स्वास्थ्य के लिए 1500करोड़ का प्रावधान- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि नर्सिंग की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस बार इसी बजट में 12 अतिरिक्त नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी। नर्सिंग कॉलेज में की संख्या 8 से बढ़कर 20 हो जाएगी। ये कॉलेज बलरामपुर, दंतेवाड़ा, जांजगीर-चांपा, बीजापुर, कुरूद, नया रायपुर, बैकुंठपुर, कांकेर, कोरबा और महासमुंद में बनेंगे। इसके लिए 34 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। इस बजट में 6 नए फिजियोथैरेपी कॉलेज शुरू किए जाएंगे। बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायगढ़ और मनेंद्रगढ़ में कॉलेज खोलने के लिए 6 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेज को अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए 100 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।

Read More : Chhattisgarh Budget 2025 LIVE : छत्तीसगढ़ में बनेगी फिल्म सिटी- वित्त मंत्री

कुछ इस तरह हुई बजट भाषण की शुरूआत

अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि कोई जो पूछे शौर्य का पर्याय तो तुम गुंडाधुर की तलवार लिख देना। कोई पूछे समानता का पर्याय तो तुम गुरु घासीदास महान लिख देना। कोई जो पूछे राम-राम का पर्याय तो छत्तीसगढ़ी में जय जोहर लिख देना। अगर कोई जो पूछे चारों धाम का पर्याय तो तुम मेरे छत्तीसगढ़ का नाम लिख देना।