Night landing of planes will start soon in Bilaspur airport

बिलासपुर एयरपोर्ट पर जल्द शुरू होगी विमानों की नाइट लैंडिंग, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सौंपी रिपोर्ट

Night landing of planes will start soon in Bilaspur airport

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : February 4, 2022/11:52 pm IST

बिलासपुरः Bilaspur airport बिलासा एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सर्वे रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में 3C एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग (IFR) सुविधा तैयार करने और 4C एयरपोर्ट में रनवे का विस्तार करने की सिफारिश की गई है। इसके साथ ही अब जल्द एयरपोर्ट के विस्तार की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल पिछले दिनों एयरपोर्ट के विस्तार के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने दिसंबर में बिलासा एयरपोर्ट का सर्वे किया था। रिपोर्ट में वर्तमान में 1490 मीटर के रनवे को 2 हजार 885 मीटर तक करने की योजना है।

Read more : नाम तो बदल जाएगा.. क्या अतीत भी मिट जाएगा? मध्यप्रदेश में शहरों के नाम बदलने पर सियासी संग्राम! 

Bilaspur airport एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर जल्द 3C IFR बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही 4C एयरपोर्ट के लिए शासन के साथ सेना से जमीन वापस लेने को लेकर चर्चा की जाएगी। 3C IFR होने से विमानों के डायवर्सन की समस्या खत्म होगी और समय पर विमानों का आवागमन हो सकेगा। इसके साथ ही अन्य विमानन कंपनियों के भी आने का रास्ता साफ हो जाएगा।

Read more : प्रेमी के साथ फरार हुई पत्नी, बेवफाई बर्दाश्त न हुई तो सास पर किया चाकू से ताबड़तोड़ हमला, आरोपी गिरफ्तार 

 
Flowers