NSUI प्रदेश महासचिव पर रेप का आरोप, पीजी कॉलेज की छात्रा ने दर्ज करवाई थी शिकायत, भानुप्रतापपुर उपचुनाव में बनाए गए थे सहप्रभारी
NSUI प्रदेश महासचिव पर रेप का आरोप, पीजी कॉलेज की छात्रा ने दर्ज करवाई थी शिकायतः NSUI state general secretary Ruhab Memon arrested
कांकेरः छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। पीजी कालेज की एक छात्रा ने NSUI प्रदेश महासचिव रुहाब मेमन पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने कोतवाली थाना में दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखवाई है। पुलिस ने इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि रुहाब मेमन को भानुप्रतापपुर उप चुनाव के लिए सह प्रभारी बनाया गया था।
बता दें कि हाल ही में NSUI प्रदेश महासचिव रुहाब मेमन को भानुप्रतापपुर उपचुनाव में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली थी। उन्हें इस चुनाव में सहप्रभारी बनाया गया था। चुनाव से पहले लगे आरोप और गिरफ्तारी कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

Facebook



