Reported By: Amit Choubey
,Faridabad News/ Image Credit: IBC24
कांकेर। Kanker News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोडेकुर्से थाना क्षेत्र में धर्मांतरण से जुड़ा मामला एक बार फिर तनाव का कारण बन गया है। एक धर्मांतरित युवक के शव को दफनाने को लेकर ग्रामीणों और मसीह समाज के बीच विवाद खड़ा हो गया। ग्रामीणों ने शव दफनाने का विरोध किया, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
Kanker News: जानकारी के अनुसार युवक की मौत के बाद मसीह समाज के लोग जब शव को गांव में दफनाने के लिए ले गए तो ग्रामीणों ने इसका जोरदार विरोध किया। विवाद बढ़ता देख समाज के लोगों ने शव को थाने के बाहर छोड़ दिया। पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए शव को अस्पताल भिजवाया, जहां फिलहाल उसे रखा गया है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे। अभी तक मृतक का अंतिम संस्कार नहीं हो सका है।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब छत्तीसगढ़ में धर्मांतरित युवक के शव क दफनाने को लेकर विवाद हुआ था। इससे पहले भी बस्तर और सरगुजा इलाके से इस तरह के मामले सामने आए हैं। एक मामले में तो मृतक के पिता ने हाईकोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया था।