रायपुरः One nation one ration card scheme छत्तीसगढ़ ने ‘एक देश एक राशन कार्ड’ (ओएनओआरसी) योजना को लागू कर दिया है। इससे खाद्य कानून के तहत राज्य के पात्र उपभोक्ता अपने खाद्यान्न का कोटा देशभर में किसी भी राशन की दुकान से ले सकेंगे। खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने हाल ही में ओएनओआरसी योजना के कार्यान्वयन की दिशा में राज्यों एवं संघ प्रदेशों की प्रगति की समीक्षा की।
Read more : छत्तीसगढ़ में कम हुई कोरोना की रफ्तार लेकिन मौतों ने बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में 14 की मौत, 2764 नए मरीज मिले
One nation one ration card scheme एक सरकारी बयान में कहा गया है ‘‘… ‘पोर्टेबिलिटी’ (देश में किसी भी स्थान से राशन कोटा प्राप्त करने की योजना) लेनदेन के सफल परीक्षण के बाद विभाग ने ओएनओआरसी के तहत छत्तीसगढ़ के राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मौजूदा पोर्टेबिलिटी क्लस्टर के साथ एकीकरण को मंजूरी दी है।’’ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) राशन कार्डों की राष्ट्रव्यापी पोर्टेबिलिटी के लिए ओएनओआरसी योजना दो फरवरी, 2022 से छत्तीसगढ़ राज्य में लागू की गई है।
Read more : स्टाइलिश बनने के चक्कर में शिल्पा शेट्टी हो गई Oops Moment का शिकार, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो