बीजापुर, 19 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आने से 20 साल के एक युवक की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रविवार को हुई जब उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्तुरीपाड़ गांव का निवासी आयता कुहरामी पास के जंगल में गया था।
उन्होंने बताया कि जब वह जंगल में थे तब वह अनजाने में उसका पैर प्रेशर बम पर पड़ गया, जिससे बम में धमाका हो गया। इससे कुहरामी के पैरों में गंभीर चोटें आई।
अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल ले जाते समय रास्ते में कुहरामी की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि वहां और बम तो नहीं लगाए गए हैं।
अधिकारियों ने ग्रामीणों से जंगल और दूरदराज के इलाकों में जाते समय अत्यधिक सावधानी बरतने की अपील की तथा उनसे किसी भी संदिग्ध वस्तु, गतिविधि या सामग्री की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या सुरक्षा शिविर में देने के लिए कहा है।
पुलिस ने बताया कि माओवादी अक्सर सुरक्षाबलों के जवानों को निशाना बनाने के लिए कच्चे रास्तों पर प्रेशर बम लगाते हैं।
बस्तर क्षेत्र में पहले भी आम नागरिक माओवादियों द्वारा बिछाए गए ऐसे बमों का शिकार हो चुके हैं।
इससे पहले पांच जनवरी को, जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम में धमाका होने से 15 साल का एक लड़का घायल हो गया था।
पिछले साल बस्तर क्षेत्र में प्रेशर बम धमाके सहित माओवादी हिंसा में 46 लोगों की जान चली गई।
भाषा सं संजीव
मनीषा
मनीषा