Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति की मौत, जिला प्रशासन ने की पुष्टि

जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति की मौत, One person from Chhattisgarh died in Jammu and Kashmir terror attack

  •  
  • Publish Date - April 22, 2025 / 09:34 PM IST,
    Updated On - April 23, 2025 / 12:11 AM IST

रायपुरः Pahalgam Terrorist Attack:  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम अंतर्गत बैरसन पहाड़ी पर आतंकियों के हमले में छत्तीसगढ़ के पर्यटक की भी मौत हो गई। रायपुर जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है। मृतक की पहचान समता कॉलोनी के रहने वाले दिनेश मिरानिया के रूप में हुई है। हमले के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया।

Pahalgam Terrorist Attack:  बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 2019 के पुलवामा अटैक के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक इटली और एक इजराइल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने एक टूरिस्ट से नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी। इसके बाद दूसरे पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से श्रीनगर पहुंच गए हैं। वे राजभवन में सेना और प्रशासन के अफसरों के साथ हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी से बातचीत करके हालातों की जानकारी ली है।

मोदी बोले- आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।