भिलाईः शहर के पॉश कॉलोनी के आलीशान फ्लैट में ऑनलाइन सट्टे का धंधा चल रहा था। जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक अपार्टमेंट में अपेक्स सोल्युशन कंपनी का दफ्तर था। जहां मैनाक दत्ता, रिक्की पारख, विक्की पारख, अयाज खान समेत 12 आरोपी ऑनलाइन सट्टे का धंधा चला रहे थे।
read more : प्रेमी के साथ मंदिर दर्शन करने गई युवती से रेप, पहले प्रेमी को बनाया बंधक फिर दिया वारदात को अंजाम
सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां बंधक बनाकर रखे गए हिमांशु मिश्रा नाम के युवक को छुड़ाया। बंधक बनाए गए युवक के परिजन से दो लाख रुपए की फिरौती भी मांगी जा रही थी। साथ ही पुलिस की जांच में 4 करोड़ रूपये के क्रिकेट सट्टे के पैसे के लेन-देन का खुलासा हुआ है।
read more : Sadhvi Pragya का बयान..निशाने पर अजान! अजान, साध्वी और आपत्ति!
आरोपियों से 35 नग मोबाइल, 2 नग लैपटॉप, 1 कम्प्युटर सेट, वाई फाई राउटर, अलग-अलग बैंको के पासबुक और ATM कार्ड बरामद किया गया है। एक आरोपी महावीर क्लाथ का संचालक रिक्की पारख फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।