शह मात The Big Debate: धान बेचना मुहाल.. विपक्ष उठाए सवाल! छत्तीसगढ़ में एक बार फिर गरमाई सियासत, किसानों पर आखिर क्यों थोपे जा रही नई शर्तें?

धान बेचना मुहाल.. विपक्ष उठाए सवाल! छत्तीसगढ़ में एक बार फिर गरमाई सियासत, Paddy procurement in Chhattisgarh Latest News

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 11:39 PM IST,
    Updated On - January 16, 2026 / 12:07 AM IST

CG Dhan Kharidi Token Last Date/Image Source: IBC24 File

रायपुरः Paddy procurement in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में अव्यस्थाओं के बहाने विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने सीधे-सीधे सरकार की मंशा पर सवाल उठाया है किसानों की दिक्कत और फोर्टीफाइड चावल टेंडर में 200 करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप के साथ, किसानों की खुदकुशी के प्रयास को सामने रख विपक्ष सरकार पर 25 प्रतिशत किसानों को पूरा धान बेचने से वंचित बता रही हैइन सारे आरोपों को सत्तापक्ष ने खारिज किया है लेकिन सवाल ये है कि क्या विपक्ष के आरोप झूठे हैं या फिर सरकारी तंत्र सच्चाई पर पर्दा डाल रहा है?

Paddy procurement in Chhattisgarh इस सत्र में अब धान खरीदी के बस चंद दिन बचे हैं लेकिन धान खरीदी को लेकर पहले दिन से शुर हुई शिकायतों का दौर अंतिम दिनों के आते-आते भी थमा नहीं हैटोकन से लेकर खरीदी धान खऱीदी और संग्रहण केद्रों पर किसानों की दिक्कत का हवाला देते हुए विपक्ष सरकार पर जमकर निशाना साधानेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने कहा कि धान खरीदी अव्यवस्था के चलते, सैंकड़ों किसानों को टोकन नहीं मिला, जिससे 25 % किसान तय रकबे का अपना पूरा धान भी नहीं बेच पाए हैंकुछ किसान इस कदर परेशान हैं कि खुदकुशी करने जैसा कदम उठा रहे हैंकांग्रेस की मांग है कि सरकार, धान खरीदी का समय बढ़ाएवहीं, PCC चीफ दीपक बैज का आरोप है कि फोर्टीफाइड चावल टेंडर, अपने चाहतों को टेंडर देने के लिए नियमों को तोड़-मरोड़ कर 200 करोड का भ्रष्टाचार किया गया

विपक्ष के सभी आरोपों को खारिज करते हुए सरकार का दावा है कि किसान धीरज रखें एक एक दाना धान खरीदी होगीसत्तापक्ष ने पलटवार कर कहा कि कांग्रेस धान खरीदी पर भ्रम फैला रही है, धान खरीद नियमित तौर पर जारी है। ये तो तय है कि इस साल धान खरीदी की पूरी व्यवस्था में कई नए सुधारों का दावा किया गयाएग्रीस्टेक पोर्टल पर किसानों का रजिस्ट्रेशन, टोकन तुहंर द्वार ऐप से ऑनलाइन टोकन की व्यवस्था और भुगतान का फुलप्रूफ मॉडलदावा ये भी किया गया कि इस पूरी प्रक्रिया की सतत मॉनिटरिंग हुई है, लेकिन प्रदेश भर से धान खरीदी को लेकर किसानो की शिकायतें बताती हैं कि सुधारों से किसानों को ज्यादा लाभ नहीं दिखाअब सवाल है कि क्या वाकई नए प्रयोगों के साथ खऱीदी व्यवस्था से 25 प्रतिशत किसान अपना पूरा धान ना बेच पाए हैं?

यह भी पढ़ें