Actor Harish Pangan passed away
कोरबाः Pali SDM and Janpad CEO removed छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली एसडीएम और जनपद CEO को हटा दिया गया है। शिव बनर्जी को पाली का नया एसडीएम बनाया गया है। दरअसल, कल कटघोरा विधानसभा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहतएक किसान ने सीएम भूपेश से वन अधिकार पत्र न मिलने की शिकायत की थी। जिसके बाद आज कलेक्टर ने पाली एसडीएम और जनपद CEO को हटा दिया है। इस संबंध में उन्होंने आदेश जारी कर दिया है।
Pali SDM and Janpad CEO removed किसान रमेश कुमार जांगड़े ने सीएम को बताया कि विशेष ग्राम सभा में तीन पीढ़ी से भूमि पर काबिज होने का साक्ष्य सिद्ध हो गया है, इसके बावजूद भी पट्टा नहीं मिला। उनकी बात सुनकर मुख्यमंत्री ने उन्हें वन अधिकार पट्टा देने के अधिकारियों को निर्देश दिए और ग्राम पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।