Raipur airport: रायपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट में पैसेंजर की इमरजेंसी एग्जिट गेट खोलने की कोशिश, मचा हड़कंप
Raipur airport: रायपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट में पैसेंजर की इमरजेंसी एग्जिट गेट खोलने की कोशिश, मचा हड़कंप
Raipur airport
रायपुर: Raipur airport राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। बताया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट टेक ऑफ के पहले पैसेंजर ने फ्लाइट का इमरजेंसी एग्जिट गेट को खोलने की कोशिश की। जिसके बाद पूरे यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। घटना के बाद पैसेंजर को हिरासत में ले लिया गया है।
Raipur airport मिली जानकारी के अनुसार, घटना इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 2205 की है। जहां इंडिगो फ्लाइट रायपुर से दिल्ली जा रही थी। इसी दौरान एक पैसेंजर ने फ्लाइट का इमरजेंसी एग्जिट गेट की कोशिश किया। आनन फानन में में क्रू मेंबर्स ने पैसेंजर को पकड़ लिया। जिससे एक बड़ा हादसा होते टल गया।
फिलहाल पैसेंजर को फ्लाइट से उतार दिया गया है और फ्लाइट को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसा में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है और पैसेंजर भी पूरी तरह से ठीक है। अब आग जानकारी जुटाई जा रही है कि पैसेंजर आखिर कौन है और उसने इमरजेंसी एग्जिट गेट को खोलने की कोशिश क्यों किया। हालांकि राहत की बात ये है कि फ्लाइट इस वक्त उड़ान नहीं भरी थी। साथ ही गेट पूरी तरह से खुल नहीं पाया जिससे सभी सुरक्षित है।
रायपुर एयरपोर्ट से बड़ी खबर #CGNews | #Chhattisgarh
https://t.co/opDQhvILUC— IBC24 News (@IBC24News) June 7, 2024

Facebook



