MPPSC 2021 Exam Results
MPPSC 2021 Exam Results: विजेन्द्र पाण्डेय/जबलपुर। MPPSC के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2021 की राज्य सेवा परीक्षा के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं। यह परीक्षा विभिन्न विभागों में 283 पदों के लिए आयोजित की गई थी। बता दें कि राज्य सेवा परीक्षा में अंकिता पाटकर, अमित जोगी, पूजा चौहान, मनीषा जैन और प्रियांक मिश्रा ने टॉप किया है।
वहीं जबलपुर से भी एक छात्र ने पूरे शहर का नाम रौशन कर दिया है। बताया जा रहा है कि स्कूल शिक्षक के बेटे ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। बता दें कि एमपी-पीएससी के नतीजों में जबलपुर के शिरीष प्यासी ने प्रदेश में 12वां स्थान हासिल किया है। शिरीष का ये दूसरा अटैंप्ट था जिसमें उन्होंने अपने शहर जबलपुर में ही रहकर पढाई की और प्रदेश में 12वां स्थान हासिल कर लिया। वहीं शिरीष ने धैर्य और लगन के साथ पढ़ाई को अपने जीत का मंत्र बताया।
MPPSC 2021 Exam Results: शिरीष ने कॉम्पटेटिव एक्जाम की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वो परीक्षाओं की तैयारियों के लिए बिना सोचे समझे बड़े शहरों की बड़ी बड़ी कोचिंग का रुख ना करें बल्कि सोचें विचारें, खुद को परखें क्योंकि अपने घर परिवार के बीच रहकर भी उनके सपोर्ट के साथ बड़ी से बड़ी परीक्षा पास की जा सकती है। शिरीष के पिता सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षक रहे हैं जिनकी खुशी का आज कोई ठिकाना नहीं है। शिरीष का परिवार और उनके शिक्षक भी इस कामयाबी पर बेहद खुश हैं।