Home » Chhattisgarh » Patwari Big Fraud: forged documents and transferred 29 hectares of government land to a single family
Balrampur News: पटवारी का कारनामा, कूट रचना कर एक ही परिवार के नाम कर दी 29 हेक्टेयर सरकारी जमीन, कलेक्टर के एक्शन लेने पर दो आरोपी गिरफ्तार
Ads
Patwari Big Fraud: पुलिस की टीम ने पटवारी के साथ शामिल गांव के ही वीरेंद्र कुमार गुप्ता को भी गिरफ्तार किया है और दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए दोनों को आज जेल भेज दिया है।
बलरामपुर: Balrampur News, बलरामपुर जिले के पस्ता थाना क्षेत्र के कोदौरा में जमीन फर्जीवाड़ा करने के मामले में पुलिस की टीम ने पटवारी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मीडिया में खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद कलेक्टर ने जांच और एफआईआर के निर्देश दिए थे।
बता दें कि यहां एक ही परिवार के नाम पर पटवारी ने फर्जीवाड़ा करते हुए 60 से 70 एकड़ जमीन उसके नाम कर दिया था। इसका नामांतरण भी हो गया था। खबर दिखाए जाने के बाद कलेक्टर के मामले में संज्ञान लिया और अब दो आरोपी गिरफ्तार किए गए है।
जमीन के कूट रचना कर साजिश
मिली जानकारी के अनुसार पटवारी का नाम अजेंद्र कुमार टोप्पो है और उसने गांव के ही एक गुप्ता परिवार से मिलकर इस जमीन के कूट रचना का साजिश तैयार किया था। गांव की सरकारी जमीन और पट्टे की जमीन लगभग 29 हेक्टेयर जमीन का फर्जीवाड़ा इन दोनों के द्वारा किया गया था। इसमें पुलिस की टीम ने पटवारी के साथ शामिल गांव के ही वीरेंद्र कुमार गुप्ता को भी गिरफ्तार किया है और दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए दोनों को आज जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि मीडिया में खबर दिखाए जाने के बाद ही प्रशासन की टीम हरकत में आई थी और अब इस पर कार्रवाई भी हो गई है। जांच में यह पता चला है कि यह पूरा फर्जीवाड़ा धान बिक्री करने के लिए किया गया था।