PEARL FOUNDATION SOCIAL & MUSICAL organization was launched

74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुआ PEARL FOUNDATION SOCIAL & MUSICAL संस्था का शुभारंभ…

74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुआ : PEARL FOUNDATION SOCIAL & MUSICAL organization was launched on the occasion of 74th Republic Day...

Edited By: , January 26, 2023 / 11:02 PM IST

रायपुर । 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर PEARL FOUNDATION (SOCIAL & MUSICAL) ने अपनी संस्था का शुभारंभ 26 जनवरी को सुबह 9:00 बजे सिद्धिविनायक गार्डन में किया। इस दौरान देवेंद्र नगर सिद्धिविनायक गार्डन के रहवासीय संगठन के साथ मौजूद रहे। ध्वजारोहण और राष्ट्रीय गान की शुरुआत बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देश भक्ति गीत के साथ हुआ। ध्वजारोहण गिरधारी लाल जी अग्रवाल के हाथों किया गया। साथ में PEARL FOUNDATION के राजेश गोयल, गणेश जैन, शुभम अग्रवाल अध्यक्ष राजकुमार मगतानी, राजु जुमनानी , देवेंद्र नगर से विजय गोयल , योगेश मौजूद रहे।

कार्यक्रम में बृज पटेल, श्यामसुंदर लखोटिया, गिरीश हरषवाल, राजेश पटेल , संदीप तिवारी, मनोज वर्मा , राजेश रामटेके , ललित राठौर , तपन चौधरी , हर्ष मेहता , नंदनी तिवारी , सविता गोयल , सविता अग्रवाल, मुस्कान, अनिता जैन , आभा हरसवाल , विद्या गंगवानी , कमला अग्रवाल इंदु बेन , दिना गोरसिया, पुनम नारा, रीना खेमका , अनुराधा लाखोटिया, संगीता गोयल और नन्हे-मुन्ने बच्चों के मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्ना हुआ।