Publish Date - April 1, 2025 / 10:05 AM IST,
Updated On - April 1, 2025 / 11:15 AM IST
HIGHLIGHTS
भाजपा पार्षद पर मितानिन ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
यह दूसरा मौका है जब पार्षद पर एफआईआर दर्ज की गई है।
मितानिन महिला विधवा हैं, जिनके दो बच्चे हैं, और वह मितानिन के रूप में काम करती हैं।
पेंड्राः CG News छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला अंतर्गत पेंड्रा नगर पालिका के एक भाजपा पार्षद पर मितानिन ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मितानिन ने इस संबंध में थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। 15 दिनों के भीतर यह दूसरा मौका है, जब भाजपा पार्षद पर एफआईआर दर्ज कराई है। मितानिन की शिकायत पर जांच में जुट गई है।
CG News मिली जानकारी के अनुसार मितानिन ने नगर पालिका में भाजपा पार्षद गणेश जायसवाल के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि पार्षद जायसवाल ने 28 मार्च को जमानत मिलने के बाद रात 8 बजे उनके घर आकर उन्हें और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। उन्हें मितानिन पद से निकालने की भी धमकी दी। इससे पहले 16 मार्च को पार्षद की पत्नी प्रियंका जायसवाल ने भी अपने पति के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था। उस मामले में मितानिन महिला गवाह थीं।
मितानिन का आरोप है कि 29 मार्च को पार्षद ने रास्ते में रोककर उन्हें धमकाया और 30 मार्च को फिर उनके घर आकर गालियां दीं। शिकायतकर्ता एक विधवा महिला हैं, जिनके दो बच्चे हैं। उनकी 17 वर्षीय बेटी और एक बेटा है। वह मितानिन के रूप में काम करती हैं और काम के दौरान उनके बच्चे घर पर अकेले रहते हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पेंड्रा में भाजपा पार्षद पर क्या आरोप लगाए गए हैं?
भाजपा पार्षद गणेश जायसवाल पर मितानिन ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह शिकायत 28 मार्च को दर्ज कराई, जब पार्षद ने उनके घर आकर धमकी दी थी।
क्या यह पहली बार है जब भाजपा पार्षद पर एफआईआर दर्ज की गई है?
नहीं, यह दूसरा मौका है जब भाजपा पार्षद गणेश जायसवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इससे पहले 16 मार्च को उनकी पत्नी प्रियंका जायसवाल ने प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था।
मितानिन के खिलाफ धमकी देने का मामला कब और कहां हुआ था?
मितानिन के अनुसार, पार्षद ने उन्हें 28 मार्च को रात 8 बजे धमकी दी थी और इसके बाद 29 मार्च को रास्ते में और 30 मार्च को उनके घर आकर गालियां दीं।