PM Modi Chhattisgarh Visit: ब्रह्माकुमारी संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम… शांति और संस्कृति का संदेश साझा किया

प्रधानमंत्री मोदी ने नवा रायपुर में ब्रह्माकुमारी संस्थान के कार्यक्रम में शांति शिखर ध्यान केंद्र का उद्घाटन किया और संस्थान की भूमिका को विकसित भारत की दिशा में अहम बताया। कार्यक्रम में उन्होंने उपस्थित लोगों को शांति और सशक्त भारत का संदेश दिया।

  •  
  • Publish Date - November 1, 2025 / 12:48 PM IST,
    Updated On - November 1, 2025 / 01:03 PM IST

PM Modi Chhattisgarh Visit / Image Source: CGDPR

PM Modi Chhattisgarh Visit: नया रायपुर में आयोजित ब्रह्माकुमारी संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन देते हुए कहा कि विकसित भारत की यात्रा में ब्रह्माकुमारी जैसी संस्थाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने ब्रह्माकुमारी परिवार से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आचार: परम धर्म, आचार: परम तमो, आचार: परम ज्ञान:” यानी आचरण ही सर्वोच्च धर्म, सर्वोच्च ज्ञान और सर्वोच्च प्रकाश है।

ब्रह्माकुमारी संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी। पीएम मोदी ने शांति शिखर ध्यान केंद्र का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का विज़न “वन अर्थ, वन फैमिली”.. ब्रह्माकुमारी संस्था को बताया भारत की आध्यात्मिकता का जीवंत प्रतीक।

पीएम मोदी ने शांति शिखर ध्यान केंद्र का उद्घाटन किया और कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन देते हुए कहा कि विकसित भारत की यात्रा में ब्रह्माकुमारी जैसी संस्थाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि भारत की सोच हमेशा ‘जीव में शिव’ को देखने की रही है। हर प्राणी में सद्भावना और विश्व कल्याण की भावना भारतीय संस्कृति का मूल है।

उन्होंने कहा वो इस संस्थान से कई दशकों से जुड़े हुए हैं और स्वयं को अतिथि नहीं बल्कि परिवार का सदस्य मानते हैं।

(PM Modi Chhattisgarh Visit, All Image Source: CGDPR)

इन्हें भी पढ़ें: