PM Modi In Raipur: छत्तीसगढ़ को ढेर सारी सौगात देंगे पीएम मोदी, शासकीय कार्यक्रम का प्रोग्राम जारी
PM Modi In Raipur: छत्तीसगढ़ को ढेर सारे सौगात देंगे पीएम मोदी, शासकीय कार्यक्रम का प्रोग्राम जारी! PM Modi In Raipur
PM Modi will visit Gorakhpur today
रायपुर। PM Modi In Raipur प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज रायपुर दौरे पर रहेंगे। पीएम आज 10 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। आज छत्तीसगढ़ को ढेर सारे सौगात की बिसात मिलने वाली है। प्रधानमंत्री सुबह 9:40 बजे की जगह 10:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से सुबह 10.50 बजे साइंस कॉलेज मैदान के लिए रवाना होंगे। सुबह 11.05 बजे कार्यक्रम स्थल में पहुंचेंगे। सुबह 11.10 बजे शासकीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
PM Modi In Raipur
PM मोदी के शासकीय कार्यक्रम का प्रोग्राम जारी
सुबह 10:45 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे PM
10:47 तक PM का किया जाएगा स्वागत
10:47 से 10:52 तक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी देंगे स्वागत भाषण
10:52 से 10:57 तक CM भूपेश बघेल का होगा संबोधन
10:57 से 11:05 तक कार्यों का होगा लोकार्पण शिलान्याश
11:05 से 11:20 तक PM मोदी करेंगे संबोधित
11:20 बजे PM आमसभा के लिए करेंगे प्रस्थान

Facebook



