PM Modi In CG : कल फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, मां बम्लेश्वरी मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

PM Modi In CG : इसी कड़ी में पीएम मोदी कल एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी डोंगरगढ़ आएंगे।

  • Reported By: Dheeraj Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - November 4, 2023 / 11:52 PM IST,
    Updated On - November 4, 2023 / 11:56 PM IST

PM Modi In CG :

डोंगरगढ़ : PM Modi In CG : छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण के लिए 20 सीटों पर मतदान होना है। पहले चरण के लिए होने वाले मतदान से पहले पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह समेत कई दिग्गज केंद्रीय नेता लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे है। इसी कड़ी में पीएम मोदी कल एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी डोंगरगढ़ आएंगे।

यह भी पढ़ें : Narayanpur Assembly Election: प्रचार के दौरान भिड़े भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता, प्रचार के दौरान आए आमने सामने..देखें वीडियो 

डोंगरगढ़ जाएंगे पीएम

PM Modi In CG : मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे दिल्ली से साढ़े दस बजे डोंगरगढ़ पहुंचेंगे। वे डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरी में चातुर्मास कर रहे जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए पहाड़ पर स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर भी जाएंगे है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल भर में दो बार आचार्य विद्यासागर महाराज के दर्शन करते है।

यह भी पढ़ें : Amit Shah In Gwalior : सोनिया अपने बेटे को पीएम और कमलनाथ अपने बेटे को बनाना चाहते हैं सीएम, गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर कसा तंज 

PM Modi In CG : बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में चुनावी सभा को संबोधित किया। प्रदेश में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है। जिसके प्रचार प्रसार में सभी राजनीतिक पार्टियां जुटी हुई है। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर दुर्ग जिले आ्रए हुए थे। जहां पीएम ने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया और छत्तीसगढ़ को भाजपा ही सवारेंगी।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp