One Station One Product Scheme : पीएम मोदी आज करेंगे ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ योजना का लोकार्पण, राज्यपाल और CM विष्णुदेव साय होंगे शामिल

One Station One Product Scheme : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ ओएसओपी योजना का लोकार्पण करेंगे।

  •  
  • Publish Date - March 12, 2024 / 07:19 AM IST,
    Updated On - March 12, 2024 / 07:19 AM IST

रायपुर : One Station One Product Scheme : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मार्च को सुबह 8 बजे रेल मंत्रालय अंतर्गत देश के विभिन्न राज्यों में 85 हजार करोड़ रूपए से अधिक लागत की लगभग 5900 से अधिक रेलवे बुनियादी ढ़ांचा परियोजना की आधारशिला रखेंगे और इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस अवसर पर रायपुर रेलवे स्टेशन पर प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम से लगभग 670 से अधिक रेलवे स्टेशनों और अन्य स्थानों से लोग जुड़ेंगे।

यह भी पढ़ें : CM Dr. Mohan Yadav CG Tour : सीएम डॉ मोहन यादव आज छत्तीसगढ़ दौरे पर, लोकसभा कोर कमेटी और चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में लेंगे हिस्सा 

‘वोकल फॉर लोकल’ दृष्टिकोण को बढ़ावा देने योजना का लोकार्पण

One Station One Product Scheme : रायपुर रेल मंडल के 18 वन स्टेशन वन प्रोडक्ट (एक स्टेशन एक उत्पाद) स्टॉल एवं भिलाई मेमू कार शेड का विस्तार, दुर्ग कोचिंग डिपो पीट लाइन का अपग्रेडेशन, रायपुर, दुर्ग, भिलाई मेमू कार शेड, दल्लीराजहरा, भानुप्रतापपुर, भाटापारा, बिल्हा रेलवे स्टेशनों पर ‘वोकल फॉर लोकल’ दृष्टिकोण को बढ़ावा देने, स्थानीय, स्वदेशी उत्पादों के लिए बाजार प्रदान करने और हाशिए पर रहने वाले समाज के वर्गों के लिए अतिरिक्त आय के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ ओएसओपी योजना का लोकार्पण करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp