PM Modi Chhattisgarh Visit Live: ब्रह्माकुमारी संस्थान पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, विशेष कार्यक्रम में हुए शामिल

PM Modi Chhattisgarh Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रह्माकुमारी संस्थान में आयोजित विशेष कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं।

  •  
  • Publish Date - November 1, 2025 / 11:24 AM IST,
    Updated On - November 1, 2025 / 12:18 PM IST

PM Modi Chhattisgarh Visit Live/Image Credit: IBC24

PM Modi Chhattisgarh Visit Live: रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज राज्योत्सव की धूम है। छत्तीसगढ़ के 25 साल पूरा होने पर राज्योत्सव को रजत जयंती समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी विशेष विमान से राजधानी रायपुर पहुंच चुके हैं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने रायपुर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया है। पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे सत्य साईं हॉस्पिटल पहुंचे और “दिल की बात” कार्यक्रम में बच्चों से बात की।

CG Rajyotsava 2025:  इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रह्माकुमारी संस्थान में आयोजित विशेष कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे। पीएम मोदी शांति शिखर ध्यान केंद्र पहुंचे हैं। दोपहर बाद प्रधानमंत्री मोदी राज्य की गर्व की पहचान बनने वाले नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे। नवा रायपुर की आधुनिक पहचान को मजबूत करते हुए, वे यहां ट्राइबल म्यूजियम का भी उद्घाटन करेंगे, जो छत्तीसगढ़ की जनजातीय संस्कृति और परंपरा को नई पहचान देगा।

यह भी पढ़ें: Amit Shah: ‘2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का सफाया होगा’, छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर अमित शाह का बड़ा बयान, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएँ

यह भी पढ़ें: PM Modi in Chhattisgarh: प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘छत्तीसगढ़ कभी नक्सलवाद से प्रभावित था, आज विकास की दौड़ में आगे बढ़ रहा’.. दी राज्य स्थापना दिवस की बधाई