Surajpur triple murder case: सूरजपुर ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, 20 लोगों को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी
Surajpur triple murder case: सूरजपुर ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, 20 लोगों को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी
Surajpur triple murder case | IBC24
सूरजपुर: Surajpur triple murder case छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की हत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। और अब यह चिंता का विषय बना हुआ है। हाल ही में बीजापुर में हुए पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या का मामला थमा नहीं है कि सूरजपुर में भी एक पत्रकार के परिवार की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पत्रकार के परिवार के लोगों ने ही कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी है। जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। अब इस ट्रिपल मर्डर में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने करीब 20 लोगों को हिरासत में ले लिया।
Read More: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का Sexy video वायरल, बिकनी में बोल्ड डांस देख गदगद हुए फैंस
Surajpur triple murder case मिली जानकारी के अनुसार, घटना खड़गवा चौकी क्षेत्र के जगन्नाथपुर इलाके की है। जहां जमीन विवाद के चलते एक पत्रकार के मां, पिता और भाई हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। जिसमें एक ही परिवार के पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले की जांच जारी है। वहीं पुलिस ने करीब 20 लोगों को हिरासत में ले ली है। अब पुलिस जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा करेगी।
जानें क्या है पूरा मामला
जगन्नाथपुर के डूबकापारा में संयुक्त खाते की जमीन को लेकर परिवार के दो पक्षों में विवाद चल रहा था। विवादित भूमि पर उमेश टोप्पो, नरेश टोप्पो (30) अपनी मां बसंती टोप्पो (55) और पिता माघे टोप्पो (57) के साथ खेती करने पहुंचे। इसी बीच दोपहर करीब 1 बजे माघे टोप्पो के रिश्ते में भाई के परिवार के 6-7 लोग पहुंच गए। इस दौरान खेती करने को लेकर विवाद हो गया। कुछ देर में विवाद हिंसक झड़प में बदल गई। दूसरे पक्ष ने माघे टोप्पो के परिवार पर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट आने से बसंती टोप्पो और नरेश टोप्पो की मौके पर मौत हो गई। वहीं, माघे टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के दौरान उमेश टोप्पो ने भागकर जान बचाई और ग्रामीणों को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलने पर खड़गवां चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल माघे टोप्पो को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

Facebook



