त्योहारी सीजन के बीच सतर्क हुई पुलिस, देर रात सड़कों पर उतरे CSP, दुकानों में जाकर की इन चीजों की जांच

CSP took to the streets in the midst of the festive season : जिले में त्योहारी सीजन की शुरुआत होने के साथ की कोरबा जिले की पुलिस

  •  
  • Publish Date - August 6, 2022 / 03:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

कोरबा : CSP took to the streets in the midst of the festive season : जिले में त्योहारी सीजन की शुरुआत होने के साथ की कोरबा जिले की पुलिस शहर की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गई है। बीती रात नगर पुलिस अधीक्षक ने पाॅवर हाउस रोड पर पैदल गश्त की और दुकानों में सुरक्षा उपकरणों की जांच की। इस दौरान सीएसपी ने सराफा दुकान संचालकों को सतर्क रहने को कहा।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े : तिहाड़ में बंद कैदियों को गांजा सप्लाई कर रहा था जेल का यह कर्मचारी, मामले का खुलासा होने पर दंग रह गए आला अधिकारी 

त्यौहारी सीजन में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चैकन्नी हुई पुलिस

CSP took to the streets in the midst of the festive season : दरअसल, त्योहारी सीजन में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर कोरबा शहर की पुलिस चैकन्नी हो गई है। दुकानों में खरीददारी के लिए उमड़ने वाली भीड़ का फायदा उठाकर अपराधी किसी वारदात को अंजाम न दे सके इसके लिए नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू ने बीती रात पाॅवर हाउस रोड पर पैदल मार्च किया और दुकानों में मौजूद सुरक्षा उपकरणों की जांच की।

यह भी पढ़े : कोरोना ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता, राजधानी में लगातर तीसरे दिन मिले 2 हजार से ज्यादा मरीज 

पुलिस ने की बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच

CSP took to the streets in the midst of the festive season : पुलिस की जांच का केंद्र बिंदु मुख्य रुप से सीसीटीवी कैमरे रहे जिनकी दशा और दिशा ठीक है, कि नहीं उसकी जांच की गई। पुलिस ने खास तौर पर सराफा दुकान संचालकों को निर्देषित करते हुए कहा,कि वे अपनी दुकानों में सुरक्षा उपकरणों को सही करके रखे ताकी किसी भी अपराधिक घटनाओं के निपटारे में सहयोग हो सके।

यह भी पढ़े : मां ने प्रेमी और छोटे बेटे के साथ मिलकर की बड़े बेटे की हत्या, शव को फेंका दरगाह के पीछे, ऐसे हुआ मामले का खुलासा 

सीएसपी योगेश साहू ने कहा ये..

CSP took to the streets in the midst of the festive season : सीएसपी योगेश साहू ने कहा कि कोरबा मार्केट का दायरा काफी छोटा है। यहां त्योहारी सीजन में खरीददारी के लिए जब लोग जुटते हैं, तो भीड़ काफी बढ़ जाती है। इसी का फायदा उठाकर आपराधिक किस्म के लोग वारदातों को अंजाम देते हैं। यही वजह है, कि पुलिस पहले से ही सभी दुकानदारों को पहले सही सतर्क रहने की सलाह दे रही है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें