Interstate ganja smuggler caught
This browser does not support the video element.
देवेंद्र कुमार मिश्रा, धमतरी:
Interstate ganja smuggler caught धमतरी जिले के बोराई थाना पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को पकड़ने में कामयाबी हासिल किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 14 लाख रूपए कीमत का गांजा सहित 25 लाख रूपए का सामान बरामद किया है। बताया जा रहा है कि रोज की तरह बोराई थाना पुलिस उड़ीसा बॉर्डर पर नाकाबंदी पांईट में आने जाने वाले गाडियों को रोककर तलाशी ले रही थी इसी दौरान उड़ीसा राज्य की ओर से एक कार आई जिसमें चालक से पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा। ऐसे में पुलिस को संदेह होने पर कार की तलाशी ली गई।
Interstate ganja smuggler caught तलाशी के दौरान पुलिस को कार की डिग्गी से सात पैकेटो में भरा 70 किलो पांच सौ ग्राम गांजा मिला। इसके बाद पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उड़ीसा से गांजा लेकर यूपी जा रहा था। पुलिस की माने तो गिरफ्त में आए आरोपी डमरू हन्ताल उड़ीसा राज्य के मलकानगिरी जिले का रहने वाला है जिसके खिलाफ धारा 20(ख) नॉरकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।