Sushasan Tihar: ग्राम भैंसा में होगी पुलिस चौकी की स्थापना, बिजली, पानी, स्कूल जैसी सुविधाओं के लिए 3.5 करोड़की सौगात, सीएम साय ने खुद किया ऐलान

ग्राम भैंसा में होगी पुलिस चौकी की स्थापना, Police post will be established in Bhainsa village of Arang assembly constituency

  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 04:06 PM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 12:05 AM IST

रायपुरः Sushasan Tihar: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर जिले के ग्राम भैंसा में आयोजित सुशासन शिविर में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 29 मई से 12 जून तक चलने वाले ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के तहत 10 जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की। शिविर में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित 110 पक्के मकानों की चाबी हितग्राहियों को सौंपी, और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि देश का कोई भी गरीब परिवार कच्चे मकान में न रहे। हमारी सरकार इस संकल्प को साकार करने हेतु छत्तीसगढ़ में 18 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कर चुकी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बचे हुए पात्र परिवारों को ‘आवास प्लस प्लस’ योजना के अंतर्गत जोड़ा जाएगा।

Read More : Bonus Share: बोनस की बारिश फिर शुरू, 11वीं बार मुनाफा बांटेगी ये मल्टीबैगर कंपनी 

Sushasan Tihar: मुख्यमंत्री ने ग्राम भैंसा और आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए करीब 3 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत वाले विभिन्न कार्यों की घोषणा की। इसमें ग्राम भैंसा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 75 लाख रुपए, हाईस्कूल भवन निर्माण के लिए 75 लाख रुपए, पानी टंकी एवं पाइपलाइन विस्तार हेतु 55 लाख रुपए, हायर सेकेंडरी स्कूल निर्माण हेतु 50 लाख रुपए, अहाता एवं शेड निर्माण हेतु 20 लाख रुपए, ग्राम अमोड़ी में पाइपलाइन विस्तार हेतु 42 लाख रुपए, हायर सेकेंडरी स्कूल में तीन अतिरिक्त कक्षों के निर्माण हेतु 24 लाख रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने भैंसा में नवीन पुलिस चौकी खोलने की भी घोषणा की।

Read More : Ghaziabad News: मुस्लिम युवती निदा खान ने अपनाया हिंदू धर्म, अब बनीं गरिमा सिसोदिया

मुख्यमंत्री साय ने समाधान शिविर के दौरान विभिन्न हितग्राहियों से योजनाओं के फीडबैक भी लिए। मती चंदन ने ‘महतारी वंदन योजना’ के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि वे इस योजना की राशि का उपयोग बच्चों की पढ़ाई और आवश्यक जरूरतों में करती हैं। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सुशासन तभी सार्थक होता है जब उसकी गूंज गांव-गांव और घर-घर तक सुनाई दे। आज प्रधानमंत्री आवास की चाबियाँ सिर्फ मकान की नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और सुरक्षित जीवन की चाबियाँ हैं।

ग्राम भैंसा में पुलिस चौकी कब खुलेगी?

भैंसा में पुलिस चौकी की स्थापना की घोषणा मुख्यमंत्री साय ने की है। निर्माण और स्टाफिंग प्रक्रिया जल्दी ही प्रारंभ होगी।

'प्रधानमंत्री आवास योजना' के तहत किसे लाभ मिलेगा?

इस योजना का लाभ उन गरीब परिवारों को मिलेगा जिनके पास पक्का घर नहीं है। पात्र परिवारों को आवास प्लस प्लस योजना में भी जोड़ा जाएगा।

विकसित कृषि संकल्प अभियान' क्या है?

यह एक जागरूकता अभियान है जो 29 मई से 12 जून तक चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य किसानों को कृषि योजनाओं और नवाचारों की जानकारी देना है।

भैंसा में स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र कब तक बनकर तैयार होंगे?

घोषणा के अनुसार निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हाईस्कूल भवन पर क्रमशः 75 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।

महतारी वंदन योजना के तहत क्या लाभ मिलता है?

इस योजना के तहत महिलाओं को मासिक आर्थिक सहायता दी जाती है, जिसका उपयोग वे बच्चों की शिक्षा और जरूरी जरूरतों के लिए कर सकती हैं।