Murder Case Revealed
अरूण सोनी, बलरामपुर:
Murder Case Revealed: बलरामपुर जिले के धंधापुर में लगभग 5 साल पहले एक युवक की कुल्हाड़ी से मार कर की गई हत्या के मामले में पुलिस की टीम ने आरोपी को कल गांव से ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ कोर्ट ने स्थाई वारंट जारी किया था और कल मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है।
Murder Case Revealed हत्या के आरोपी का नाम अनिल गोंड है और इसने 5 साल पहले एक युवक की इसलिए हत्या की थी क्योंकि उसे शक था कि मृतक का उसकी मां के साथ अवैध संबंध स्थापित हो गया है। आरोपी ने अपने ही घर में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था और जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी घर का छप्पर तोड़कर मौके से फरार हो गया था। उसके बाद से आरोपी लगातार कभी दिल्ली कभी भोपाल व अन्य दूसरे शहरों में नाम बदलकर फरार चल रहा था। आरोपी कल ही अपने घर आया हुआ था उसे यह लगा कि मामला अब खत्म हो गया है, लेकिन यहां जैसे ही वे आया तो मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है।