Pendra Crime News: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने होटल संचालक को शराब के साथ किया गिरफ्तार

Pendra Crime News: पेंड्रा के कोटमी चौकी क्षेत्र के पैराडाइज होटल में पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के भंडारण का भंडाफोड़ किया है।

  • Reported By: Sharad Agrawal

    ,
  •  
  • Publish Date - June 22, 2025 / 02:39 PM IST,
    Updated On - June 22, 2025 / 02:39 PM IST

Pendra Crime News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पेंड्रा पुलिस ने पैराडाइज होटल में छापेमार कार्रवाई की।
  • पुलिस ने होटल से अवैध शराब जब्त की है।
  • पुलिस ने होटल संचालक राजेश शर्मा को गिरफ्तार किया।

पेंड्रा: Pendra Crime News: छत्तीसगढ़ के पेंड्रा के कोटमी चौकी क्षेत्र के पैराडाइज होटल में पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के भंडारण का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के निर्देश पर साइबर सेल और कोटमी चौकी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। होटल और निर्माणाधीन बाड़े में छापेमारी के दौरान होटल संचालक राजेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें: Salary and Pension Hike: 18 हजार पाने वालों की 50 हजार रुपये हो जाएगी सैलरी!.. कम से कम पेंशन भी 36000 रुपये!.. जानें 8वें वेतनमान के बारें में

पुलिस ने जब्त की शराब

Pendra Crime News: आरोपी अकोला चौकी कोटमी का रहने वाला है। उसकी महिंद्रा टीयूवी से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से कुल 52 लीटर शराब और वाहन समेत 3 लाख 96 हजार 200 रुपये की संपत्ति जब्त की गई। आरोपी पर मध्यप्रदेश में अवैध शराब परिवहन और होटल से बिक्री का आरोप है। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस ऑपरेशन में साइबर सेल प्रभारी सुरेश ध्रुव और कोटमी चौकी प्रभारी अजय वारे के नेतृत्व में पुलिस टीम शामिल थीं।