Reported By: priyal jindal
,Illegal Liquor Seized In Jashpur/ Image Credit: IBC24
जशपुर: Illegal Liquor Seized In Jashpur: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के दुलदुला थाने की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। पुलिस ने एक ट्रक से पंजाब की अंग्रेजी शराब के 790 पेटी, जिसमें 22,536 बोतलें और 7,015 लीटर शराब थी, बरामद की है। यह शराब छत्तीसगढ़ के रास्ते बिहार में तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। पकड़े गए शराब की बाजार कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है और तस्करी रैकेट से जुड़े अन्य आरोपियों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।
Illegal Liquor Seized In Jashpur: दरअसल जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में ऑपरेशन आघात चलाया जा रहा है। जिसके तहत नशे के सौदागरों पर नकेल कसने की कवायद पुलिस के द्वारा लगातार जारी है। पकड़े गए शराब के मामले में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक, जिसका नंबर PB 11 CP2003 है, अवैध शराब लेकर बिहार जा रहा है। जिसपर दुलदुला थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को रोका और जब उसकी जांच की, तो ट्रक में 100 से अधिक व्हाइट सीमेंट की बोरियां पाई गई। लेकिन जब इन बोरियों को उतारकर जांच की गई तो ट्रक के अंदर 228 कार्टून में अंग्रेजी शराब की बोतलें, 299 कार्टून में अद्धि और 263 कार्टून में पौवा शराब बरामद की गई।
Illegal Liquor Seized In Jashpur: मामले में आरोपी ट्रक चालक श्रवण सिंह निवासी चंबा, पंजाब, ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह पंजाब के जालंधर से हजारीबाग (झारखंड) तक शराब से भरा ट्रक ले जा रहा था। उसे यह भी नहीं पता था कि शराब कहाँ से लोड होती है, क्योंकि यह काम तस्करों के एक दूसरे ग्रुप द्वारा किया जाता था। आरोपी चालक का काम केवल शराब से भरे ट्रक को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाना था। पुलिस ने बताया कि इस तस्करी के सिंडिकेट के शामिल होने की संभावना है और वे साइबर सेल के माध्यम से जांच कर रहे हैं। इस मामले में और तस्करों की गिरफ्तारी की उम्मीद है। पुलिस द्वारा शराब तस्करी के इस बड़े रैकेट को पकड़ने के लिए अपनी जांच तेज कर दी है।