#SarkarOnIBC24: यात्रा पर ‘रण’.. पोस्टर पर ‘जंग’! आखिर किसकी दाढ़ी में है तिनका, क्या सियासी दलों को सच्चाई से ज्यादा आरोपों और बयानों पर एतबार है?

यात्रा पर 'रण'.. पोस्टर पर 'जंग'! आखिर किसकी दाढ़ी में है तिनका? Political parties trust allegations and statements more than the truth

  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 11:49 PM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 12:10 AM IST

रायपुरः SarkarOnIBC24 छत्तीसगढ़ में एक तरफ जहां नक्सल मोर्चे पर जवानों को लगातार कामयाबी मिल रही है। वहीं बस्तर के संसाधनों पर किसका हक है इस पर सियासत छिड़ी है। कांग्रेस नेता दीपक बैज ने इसे लेकर न्याय यात्रा निकाली.. जो भले गुरूवार को समाप्त हो गई लेकिन इस पर जमकर सियासत हुई। बीजेपी ने कार्टून पोस्टर जारी कर निशाना साधा तो कांग्रेस ने भी जमकर पलटवार किया ये रिपोर्ट देखिए…

Read More : CG Naxal News: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, नक्सली हमलों में लूटे गए हथियार को किया बरामद 

PCC चीफ दीपक बैज की पिछले 4 दिन से चल रही न्याय यात्रा का गुरूवार को समापन हो गया, लेकिन इस यात्रा को लेकर सियासत जारी है। बीजेपी ने न्याय यात्रा पर सवाल उठाते हुए कार्टून पोस्टर जारी किया। बीजेपी ने कार्टून पर लिखा। भूपेश बघेल के कुशासन में DMF घोटाला हुआ। EOW ने 6 हजार पेज का चालान पेश किया है। सौम्या चौरसिया, रानू साहू, सूर्यकांत तिवारी को आरोपी बनाया गया जो अभी भी जेल में है। इन पर अन्याय करके कांग्रेस अपने घोटालों को दबाने न्याय यात्रा निकाल रही है।

Read More : Bhopal news: नायब तहसीलदार पर महिला ने फेंकी स्याही, इस बात से नाराज थी महिला, पुलिस ने हिरासत में लिया 

SarkarOnIBC24 बीजेपी का कार्टून पोस्टर वायरल होते ही इस पर सियासी बयानबाजी छिड़ गई। कांग्रेस ने निशाना साधा कि कार्टून वो लोग जारी कर रहे हैं जिनके पास गड़बड़ी की फेहरिस्त है तो बीजेपी ने पलटवार किया कि कांग्रेस को यात्राएं छोड़कर कांग्रेस बचाओ यात्रा निकालनी चाहिए। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित DMF घोटाला मामले में आरोपी रानू साहू, सौम्या चौरसिया, समीर विश्नोई और सूर्यकांत तिवारी को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है। हालांकि EOW में दर्ज मामलों के चलते जमानत के बाद भी सभी आरोपियों को जेल में रहना होगा। फिलहाल प्रदेश में जारी पोस्टर वॉर के बीच सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि आखिर किसकी दाढ़ी में तिनका है? क्या सियासी दलों को सच्चाई से ज्यादा आरोपों और बयानों पर एतबार है?