Publish Date - May 29, 2025 / 11:29 PM IST,
Updated On - May 29, 2025 / 11:29 PM IST
CG Naxal News | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
29 हथियार मुठभेड़ के बाद जंगल से बरामद
AK-47 और INSAS रायफलों की पहचान, पुराने हमलों से लिंक
25 हथियारों की जांच जारी, पुलिस जुटी है पड़ताल में
नारायणपुर: CG Naxal News हाल ही में 21 मई को नक्सल प्रभावित क्षेत्र कालाहाजा-कुड़मेल के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसके बाद अब सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों से जवानों ने नक्सलियों के कब्जे से कुल 29 हथियार बरामद किए हैं, जिनमें से कई रायफलें पुराने बड़े हमलों में लूटी गई पाई गई हैं।
CG Naxal News पुलिस ने 29 बरामद हथियार में से 4 रायफलों की पहचान कर ली है। ये हथियार ताड़मेटला (2010), कौशलनार (2010), गवाड़ी (2010) और बुरकापाल (2017) जैसे बड़े नक्सली हमलों से जुड़े पाए गए हैं। फिलहाल 25 हथियारों की पहचान होना बाकी है।
जिसे पुलिस लगातार पहचान करने में जुटी हुई है। यह ऑपरेशन हथियार बरामदगी और नक्सली नेटवर्क तोड़ने के लिहाज से सबसे बड़ी सफलता माना जा रहा है। आपको बता दें कि जवानों और नक्सलियों के बीच 21 मई को कालाहाजा-कुड़मेल जंगल में में बड़ी मुठभेड़ हुई थी।