Power companies preparing to invest Rs 18000 crore in next 3 years

अगले तीन साल में 18000 करोड़ रुपए निवेश करने की तैयारी में बिजली कंपनियां, विद्युत नियामक आयोग ने दी जानकारी

अगले तीन साल में 18000 करोड़ रुपए निवेश करने की तैयारी में बिजली कंपनियां! Power companies preparing to invest Rs 18000 crore in next 3 years

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : January 31, 2022/11:25 pm IST

रायपुर: invest Rs 18000 crore in next 3 years छत्तीसगढ़ राज्य में बिजली कंपनियों ने कोरोना सकंट के बाद भी अगले तीन सालों में लगभग 18 हजार करोड़ रुपए निवेश करने की योजना बनाई है। बिजली कंपनियों ने साल 2022 से 2025 तक आगामी तीन साल के लिए अपने कैपिटल इनवेस्टमेंट प्लान की जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग को दे दी है।

Read More: Budget 2022 से SECR को बड़ी उम्मीद, रेलवे बोर्ड को भेजा करोड़ों रुपए का प्रस्ताव

invest Rs 18000 crore in next 3 years नियामक आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा निवेश की योजना बिजली वितरण कंपनी की है। जिसने लगभग 12 हजार करोड़ रुपए का प्रस्ताव दिया है। इसके साथ ही बिजली जेनरेशन कंपनी ने भी लगभग 6 हजार करोड़ रुपए की योजना बनाकर दी है, जिसमें मुख्य रूप से सोलर प्लांट के जरिए जनरेशन की योजना है।

Read More: बीजेपी का आजादी की लड़ाई से कोई सरोकार नहीं रहा है, प्राणों की आहुति तो हमारे नेताओं ने दी: सीएम भूपेश बघेल

इसके अलावा ट्रांसमिशन कंपनी ने अपने सॉफ्टवेयर और टॉवर को अपग्रेड करने के लिए लगभग 120 करोड़ रुपए का प्रस्ताव दिया है। इसके माध्यम से ट्रांसमिशन कंपनी लाईन लॉस को कम करना चाह रही है। तीनों कंपनियों की ओर से निवेश प्लान की डिटेल जानकारी नियामक आयोग को दी गई है।

Read More: मेगा अभियान…क्या चढ़ेगा परवान! सत्ता वापसी के लिए कांग्रेस का ये मेगा अभियान परवान चढ़ पाएगा?