priyanka gandhi
रायपुर। Priyanka Gandhi In CG प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। जहां एक ओर कांग्रेस अपनी पार्टी को मजबूत करने की तैयारी में जुटी हुई है। वहीं दूसरी ओर पांच सालों से सूखा कांट रही भाजपा सत्ता वापसी के लिए छटपटा रही है। इन सबके बीच चुनावी साल लगातार केंद्रीय मंत्रियों को प्रदेश दौरा जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौर पर आ रही है।
Priyanka Gandhi In CG जानकारी के अनुसार, 4 अक्टूबर को प्रियंका गांधी कांकेर का दौरा करेंगी। इस दौरान वे कांकेर में पंचायती राज सम्मेलन में शामिल होगी। आपको बता दें कि इससे पहले प्रियंका गांधी 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ आई थी। इस दौरान वे भिलाई के महिला समृद्धि सम्मेलन में शामिल हुई थी।