रविवार को दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस की प्रगति यात्रा, डोर टू डोर करेंगे जनसंपर्क
रविवार को दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस की प्रगति यात्रा, डोर टू डोर करेंगे जनसंपर्क! congress ki pragati yatra
More than 20 leaders of Jammu and Kashmir joined Congress
रायपुर। congress ki pragati yatra छत्तीसगढ़ कांग्रेस का रविवार को रायपुर के दक्षिण विधानसभा के दुधाधारी मठ से प्रगति यात्रा की शुरुआत हो रही। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक समेत अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल होंगे। इस दौरान कांग्रेसी डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे।
congress ki pragati yatra राज्य सरकार की उपलब्धि और योजनाओं के साथ-साथ केंद्र सरकार की नाकामियों को बताएंगे। बता दे पिछले दो दशक से ज्यादा समय से रायपुर की दक्षिण विधानसभा में कांग्रेस का विधायक जीत नहीं पाई है। इसलिए कांग्रेस ने कोशिश की है कि जहां कांग्रेस की हार हुई है वहीं से इस यात्रा की शुरुआत की जाए।

Facebook



