मेडिकल कॉलेज के 62 छात्रों के साथ रैगिंग! कमरे में बंद कर पीटा और करवाया ये सब कुछ..
रैगिंग के शिकार छात्र ने इसकी शिकायत दिल्ली एंटी रैगिंग सेल से किया है। भेज गए मेल में पीड़ित छात्र ने रैगिंग की पूरी कहानी अफसरों को बताया है।
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है। रैगिंग के शिकार छात्र ने इसकी शिकायत दिल्ली एंटी रैगिंग सेल से किया है। भेज गए मेल में पीड़ित छात्र ने रैगिंग की पूरी कहानी अफसरों को बताया है।
Read More News: पेशी के बाद घर लौट रहे दो सगे भाइयों पर जानलेवा हमला, एक की मौत, एक की हालत नाजुक
जिसके बाद इस मामले में जांच के आदेश दिए है। जानकारी के अनुसार पीड़ित जूनियर छात्रों ने 6 सीनियर छात्रों के खिलाफ लिखित में की है। खुलासा किया है कि कॉलेज के 62 जूनियर छात्रों के साथ 8 अगस्त को रैगिंग ली गई थी। इस दौरान कमरे में बंद कर पिटाई भी की।
Read More News: फिर लगाया जाएगा लॉकडाउन? 20 अगस्त तक इस राज्य में आ सकते हैं 4.6 लाख मामले, केंद्र सरकार ने दी जानकारी
वहीं जिन 6 सीनियर छात्रों के नाम सामने आए हैं वे 2016 बैच के दो और 2018 बैच और 2017 बैच के दो छात्र शामिल है। जगदलपुर मेडिकल कॉलेज ने भी मामले में रिपोर्ट भेजी है। डीन US पैकरा ने इसकी पुष्टि की है।
Read More News: महाकाल मंदिर परिसर की खुदाई के दौरान निकला 1000 साल पुराना शिवलिंग, पुरातत्व विशेषज्ञों ने बताया परमारकालीन शिवलिंग

Facebook



