‘गोबर बेचकर कमाए 85 हजार, खरीद ली स्कूटी’ जब वैष्णो देवी में छत्तीसगढ़ के किसान ने राहुल गांधी को बताई ये बात
'गोबर बेचकर कमाए 85 हजार, खरीद ली स्कूटी'! Rahul Gandhi asked the well being of Chhattisgarh farmer met in Vaishno Devi
रायपुर: सांसद राहुल गांधी की आज वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पदयात्रा के दौरान छत्तीसगढ के एक किसान परिवार के साथ अचानक मुलाकात हुई। गांधी ने किसान और उसके परिवार को पास बिठाकर उनके साथ कुछ समय व्यतीत किया। उन्होंने उनसे हालचाल पूछा तो किसान ने उत्साह के साथ उन्हें छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की किसान हितैषी योजनाओं के बारे में बताया। किसान ने कहा – “हमर सरकार बहुत अच्छा काम करत हे।”
किसान ने राहुल गांधी से कहा कि अभी सरकार को सिर्फ ढाई साल ही हुए हैं, भूपेश जी किसानों, वनवासियों के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को 6 हजार रुपए दे रहे हैं। किसान ने उन्हें बताया कि उसने गोधन न्याय योजना में गोबर बेच कर अब तक 85 हजार रुपए की कमाई कर ली है। इन पैसों से एक स्कूटी भी खरीदी है। किसान ने कहा कि गौठान में भी हमारे यहां बहुत अच्छे काम हो रहे हैं।
Read More: T20 world cup के लिए टीम का ऐलान, इस दिग्गज ऑलराउंडर को टीम में नहीं मिली जगह

Facebook



