#SarkarOnIBC24: घोड़ा बनाम गधा.. घनघोर सियासत! राहुल गांधी के बयान पर छत्तीसगढ़ में छिड़ा घमासान, जानिए किसने क्या कहा?

घोड़ा बनाम गधा.. घनघोर सियासत! राहुल गांधी के बयान पर छत्तीसगढ़ में छिड़ा घमासान, Rahul Gandhi's statement sparked uproar in Chhattisgarh

  •  
  • Publish Date - June 4, 2025 / 11:33 PM IST,
    Updated On - June 5, 2025 / 12:09 AM IST

रायपुरः SarkarOnIBC24 कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत राहुल गांधी मंगवार को भोपाल पहुंचे थे। इस दौरान राहुल गांधी ने बारात वाले घोड़े और रेस के घोड़ों में अंतर बताया। पार्टी के भीतर के लंगड़े घोड़ों को रिटायर्ड करने की बात भी कही। राहुल के इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ में भी घोड़े और गधे पर राजनीति तेज हो गई है। चलिए जानते हैं कि आखिर किसने दी राहुल को घोड़ी चढ़ने की सलाह और किसे याद आए गधे?

Read More : Saas Damad Love Story: महिला ने अपने होने वाले दमाद से रचा ली शादी, पहली नजर में हो गया था प्यार, बेटी बोली- मां ने ठीक किया 

SarkarOnIBC24 राहुल गांधी ने वैसे तो बयान एमपी में मंगलवार को दिया था, लेकिन उनके इस बयान पर छत्तीसगढ़ में भी खूब सियासत हो रही है। बीजेपी नेताओं और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल को पहले खुद घोड़ी चढ़कर देखना चाहिए। साथ ही राहुल को राजनीति का लंगड़ा घोड़ा भी बता दिया। जाहिर है कि बीजेपी नेताओं के इन बयानों को लेकर कांग्रेस नेता भी नहीं चूकने वाले थे। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने तीखा पलटवार किया और बीजेपी नेताओं को गधा की उपाधि दे दी।

Read More : #SarkarOnIBC24: खाद पर सियासी फसाद! कांग्रेस ने लगाया किल्लत का आरोप, बीजेपी ने किया पलटवार, जानिए आखिर किसके दावे में कितना है दम? 

यूं तो बैज भले ही पार्टी में रेस वाले घोड़े होने का दावा करते हैं, लेकिन वो खुद भी लंगड़े घोड़ों से परेशान हैं। ऐसे में गधे और घोड़ों पर भले सियासी बहस छिड़ी हो। असली रेस का घोड़ा कौन होगा और किसके हाथ कांग्रेस की लगाम होगी। यह तो हाईकमान और जनता ही तय करेगी।